

फ्रंट न्यूज नेटवर्क ब्यूरो, मीरगंज-बरेली। दिव्य कृपाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मीरगंज में सोमवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले सीनियर छात्र-छात्राओं की ओर से शानदार संगीतमय विदाई दी गई।

भव्य विदाई समारोह का प्रधानाचार्य रमेश चंद्र गंगवार ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत-संगीत की दो दर्जन से ज्यादा यादगार-प्रेरणाप्रद प्रस्तुतियां देकर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच खूब वाहवाही बटोरी।

प्रधानाचार्य रमेश चंद्र गंगवार और मंचासीन अतिथियों ने विद्यार्थियों को हाईस्कूल-इंटर की बोर्ड परीक्षा की बेहतरीन तैयारी कर अच्छे नंबर प्राप्त करने के टिप्स दिए।

विदाई समारोह में अंजलि, अपूर्वी, सृष्टि, अनुप्रिया, अंशिका, सोनी, हिमांशी, अखिलेश, मीनाक्षी ,यशोदा, मोहिनी, नैना, सावित्री, पूनम, सानिया, नव्या, नंदिनी गंगवार आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया।