Wednesday, December 4, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशइज्जतनगर मंडल को मिले 250 Fog Safe Devices, रात के अंधेरे और...

इज्जतनगर मंडल को मिले 250 Fog Safe Devices, रात के अंधेरे और घने कोहरे में भी सुरक्षित होंगी ट्रेनें

सभी पैसेन्जर एवं गुड्स ट्रेनों में लगने भी लगा जी.पी.एस. आधारित सिस्टम

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। सुरक्षित एवं संरक्षित रेल यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में 250 फॉग सेफ डिवाइस उपलब्ध कराये गये हैं। ये डिवाइस यात्री और मालगाड़ियों में लगने भी लगे हैंं।  मंडल रेल प्रबंधक इज्जत नगर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

विज्ञप्ति के अनुसार, सभी प्रकार के सिग्नल पोस्टों पर ल्यूमिनस स्ट्रिप लगाई गई हैं, सिग्नल साइटिंग बोर्ड पर लाइन मार्किग कराई गई  है। समपारों पर लगे बैरियरों पर भी ल्यूमिनस स्ट्रिप लगाई गई है।

कोहरे के दौरान सुरक्षित, संरक्षित एवं अपेक्षाकृत तेज ट्रेन संचालन में आधुनिक जी.पी.एस. आधारित फॉग सेफ डिवाइस का महत्पूर्ण योगदान है। इस डिवाइस के उपयोग में आने के पूर्व कोहरे के दौरान अधिकतम गति 60 किमी प्रति घंटा थी। जबकि फॉग सेफ डिवाइस के लग जाने के बाद अधिकतम अनुमेय गति 75 किमी प्रति घंटा हो गई है। अब ट्रेनें घने कोहरे के दौरान भी 25 प्रतिशत तेज गति से चल सकती हैं। इस फॉग सेफ डिवाइस से लोको पायलटों का भरोसा बढ़ा है। उन्हें अगले सिग्नल की जानकारी इस डिवाइस के माध्यम से मिलती रहती है। साथ ही फॉग सिगनल मैन भेजने की जरूरत भी खत्म हुई है।

कोहरे के दौरान पूर्ण ब्लॉक पद्धति एवं स्वचालित ब्लॉक पद्धति में गाडियों के संचालन संबंधी सावधानियों के बारे में सभी लोको पायलटों एवं सहायक लोको पायलटों की काउसलिंग कराई गई है।
रेलवे प्रशासन द्वारा कोहरे के पूर्व एवं कोहरे के दौरान सुरक्षित एवं सहज परिचालन सुनिश्चित करने के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पटरियों की निगरानी के लिये पेट्रोलिंग के फेरे बढ़ाये जा रहे हैं। कोहरे में ट्रेनों की गति कम होने से लाईन क्षमता कम हो जाती है, जिसके कारण ट्रेनों की संख्या में कमी की जाती है। इस दौरान कम आक्यूपेंसी वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है तथा कुछ ट्रेनों के फेरे घटाये गये हैं, ताकि कोहरे के दौरान ट्रेनों का सामान्य एवं संरक्षित संचालन हो सके।

ये ट्रेनें हुईं रद्द

  • लालकुआ से सप्ताह में दो दिन चलने वाली 15059 लालकुआँ-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 03 दिसम्बर, 2024 से 27 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनल से सप्ताह में दो दिन चलने वाली 15060 आनन्द विहार टर्मिनल-लालकुआँ एक्सप्रेस 03 दिसम्बर,2024 से 27 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी।
  • कानपुर सेंट्रल से सप्ताह में एक दिन चलने वाली 12209 कानपुर सेंट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस 03 दिसम्बर, 2024 से 25 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी।
  • काठगोदाम से सप्ताह में एक दिन चलने वाली 12210 काठगोदाम-कानपुर सेण्ट्रल एक्सप्रेस 02 दिसम्बर,2024 से 24 फरवरी,2025 तक निरस्त रहेगी ।
  • लालकुआँ से सप्ताह में एक दिन चलने वाली 14615 लालकुआँ-अमृतसर एक्सप्रेस 07 दिसम्बर, 2024 से 22 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से सप्ताह में एक दिन चलने वाली 14616 अमृतसर-लालकुआँ एक्सप्रेस 07 दिसम्बर, 2024 से 22 फरवरी, 2025 तक निरस्त रहेगी।

कई ट्रेनों के फेरे घटाए

कोहरे को देखते हुए कुछ ट्रेनों की संचालन आवृति (फेरों) में भी कमी की गई है। कुछ ट्रेनें दर्शाई गई इन तिथियों में रद्द रहेंगी

  • दिल्ली से प्रतिदिन चलने वाली 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 दिसम्बर, 2024, 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 जनवरी, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी।
  • काठगोदाम से प्रतिदिन चलने वाली 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 दिसम्बर, 2024, 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 जनवरी, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी।
  • मुरादाबाद से प्रतिदिन चलने वाली 25035 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 दिसम्बर, 2024, 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 जनवरी, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी।
  • रामनगर से प्रतिदिन चलने वाली 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28, 31 दिसम्बर, 2024, 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 जनवरी, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25 एवं 27 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी।
  • टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस 04, 11, 18, 25 दिसम्बर, 2024, 01, 08, 15, 22, 29 जनवरी, 05, 12, 19 एवं 26 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी।
  • सिंगरौली से प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को चलने वाली 15073 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस 05, 12, 19, 26 दिसम्बर, 2024, 02, 09, 16, 23, 30 जनवरी, 06, 13, 20 एवं 27 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी।
  • टनकपुर से प्रत्येक मंगलवार, वृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28, 31 दिसम्बर, 2024, 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जनवरी, 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22 एवं 25 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी।
  • प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को शक्तिनगर से चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25, 29 दिसम्बर, 2024, 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26, 29 जनवरी, 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23 एवं 26 मार्च, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी।
  • हावड़ा से प्रतिदिन चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस 01, 08, 15, 22, 29 दिसम्बर, 2024 एवं 05, 12, 19, 26 जनवरी तथा 02, 09, 16, 23 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी ।
  • काठगोदाम से प्रतिदिन चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस 03, 10, 17, 24, 31 दिसम्बर, 2024 एवं 07, 14, 21, 28 जनवरी तथा 04, 11, 18, 25 फरवरी, 2025 को निरस्त रहेगी तथा शेष तिथियों में पूर्ववत चलाई जायेगी ।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments