Monday, September 1, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeउत्तर प्रदेशबरेलीमासूम बच्चों को अगवाकर दरिंदगी, आठ दिन तक परिवार को थाने भी...

मासूम बच्चों को अगवाकर दरिंदगी, आठ दिन तक परिवार को थाने भी नहीं आने दिया

Bareilly Breaking: थाना भोजीपुरा के एक कस्बे का मामला, तहरीर मिलने पर सप्ताह भर बाद एफआईआर दर्ज, चारों दरिंदे फरार

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। थाना भोजीपुरा क्षेत्र में घर के बाहर खेल रहे दो मासूम चचेरे-तएरे भाइयों को चार बहशी दरिंदे बहला-फुसलाकर जंगल में ले गए और डरा-धमकाकर चारों ने जंगल में इन बच्चों से जबरन अप्राकृतिक कृत्य किया। पूरे परिवार को मार डालने की धमकी देकर पीड़ित पक्ष को थाने भी नहीं आने दिया। घटना के आठ दिन बाद बच्चों के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच पड़ताल में जुट गई है।

यह शर्मनाक वारदात आठ दिन पहले की है। भोजीपुरा थाने के एक कस्बे में रह रहे दो सगे भाइयों ने घटना के सप्ताह भर बाद पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 24 जुलाई 2024 की शाम उनके दो मासूम बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। तभी कस्बे के ही चार कामान्ध युवक दोनों चचेरे-तएरे भाइयों को बहला-फुसलाकर जंगल की तरफ ले गए। जंगल में ले जाकर चारों ने कम उम्र के दोनों बच्चों के साथ बडी बेरहमी से अप्राकृतिक कृत्य किया। किसी परिचित ने दोनों बच्चों को अन्जान लोगों द्वारा जंगल में ले जाते हुए देखा तो बच्चों की खोजबीन में परेशान परिवार वालों को जानकारी दी।

परिजन ढूंढते हुए घटनास्थल पर पहुंचे तो उस वक्त तो चारों आरोपी उन्हें देखकर भाग गए। लेकिन बाद में कथित तौर पर पीड़ित परिवार को धमकाय़ा कि शिकायत लेकर अगर थाने गए तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। आरोप है कि आठ दिन तक पीड़ित परिवार को घर से निकलने तक नहीं दिया गया।

आखिरकार पीड़ित परिवार छुपते-छुपाते किसी तरह भोजीपुरा थाने पहुंचा और घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों नामजद आरोपियों अरबाज, समीर, एहतेशाम और साहिल के खिलाफ अगवा कर अप्राकृतिक कृत्य करने, धमकाने जैसी भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस संबंध में भोजीपुरा थाना प्रभारी निधि सकल राम रतन सिंह का कहना है कि आरोपी की तलाश में पुलिस टीम भेजी गई थी लेकिन कोई घर पर नहीं मिला है। जल्दी ही सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments