- 28 को प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पण कराने की तैयारी
एफएनएन, कानपुर : आईआईटी ने झकरकटी समानांतर पुल की मजबूती की जांच करने के बाद हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही पुल के चालू होने का रास्ता भी साफ हो गया है। 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इस पुल का भी लोकार्पण कराने की तैयारी है। इससे करीब 10 लाख लोगों को जाम से राहत मिलेगी। एनएच पीडब्ल्यूडी ने जीटी रोड पर झकरकटी पुल के समानांतर पुल बनवाया है। 102 करोड़ से बने इस पुल की मजबूती की जांच आईआईटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग ने 10 दिन पहले की थी। अधिशासी अभियंता एसपी ओझा ने बताया कि आईआईटी ने प्रोविजनल रिपोर्ट दे दी है। इसमें पुल की मजबूती मानकों के अनुरूप पाई गई है। 30 पेज की विस्तृत रिपोर्ट बाद में आएगी। प्राप्त रिपोर्ट 20 को भूतल परिवहन मंत्रालय भेज दी जाएगी। वहां से लोकार्पण कार्यक्रम तय किया जाएगा। उधर, शनिवार को आम लोगों द्वारा खोले गए इस पुल को ठेकेदार ने बैरिकेडिंग लगाकर बंद करवा दिया है।
- 28 से पहले पुल पर लाइटें लगवाए नगर निगम
एनएच पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता शिवप्रकाश ओझा ने नगर आयुक्त को पत्र भेजकर बताया है कि 28 फरवरी को प्रधानमंत्री पुल का लोकार्पण कर सकते हैं। इसलिए पुल पर प्रकाश व्यवस्था के लिए पोल लगवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें। ताकि बाद में तोड़फोड़ न करनी पड़े। साथ ही लाइटें भी 28 से पहले लगवाएं