Saturday, October 19, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशमहामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार ने बरेली में किया शिक्षाविद् डॉ. अमित शर्मा...

महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार ने बरेली में किया शिक्षाविद् डॉ. अमित शर्मा की पुस्तक का विमोचन

गणेश पथिक-ब्यूरो चीफ, एफएनएन ब्यूरो, बरेली। झारखंड के राज्यपाल महामहिम संतोष गंगवार ने शुक्रवार को भारत सेवा ट्रस्ट सभागार में राज्य अध्यापक पुरस्कार और राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक डॉ. अमित शर्मा की सोलहवीं पुस्तक ‘स्वामी शिवानंद: एन इनोवेटिव एंड एमिनेंट एजुकेशनिस्ट’ का विमोचन  किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में  महामहिम संतोष गंगवार ने डॉ.अमित शर्मा को बधाई देते हुए पुस्तक की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा, महापुरुषों के जीवन हमें प्रेरणा देने के लिए ही होते हैं। हमें उनसे प्रेरणा अवश्य लेनी चाहिए। उम्मीद जताई कि डॉ. अमित की यह पुस्तक शैक्षिक एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। पूर्व रूटा अध्यक्ष और पूर्व डीन वाणिज्य संकाय, बरेली कॉलेज प्रोफेसर राज कुमार और पूर्व डायट प्रवक्ता/साहित्यकार/समाज सेवी इंद्र देव त्रिवेदी ने भी डॉ. अमित शर्मा के प्रयासों को सराहा और आशीर्वचन दिए।

डॉ. अमित शर्मा ने पुस्तक से परिचय कराते हुए बताया कि यह पुस्तक महान शिक्षाविद प्रोफेसर सोती शिवेंद्र चंद्र एवं उत्तराखंड की प्रोफेसर रीता पंत के साथ लिखी गई है और एम.एड. एवं पी-एच.डी. के विद्यार्थियों हेतु अत्यंत उपयोगी है। इस पुस्तक में महान शिक्षाविद् स्वामी शिवानंद जी के शैक्षणिक-आध्यात्मिक दर्शन को बहुत सहज ढंग से प्रस्तुत किया है। आईवीआरआई के निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त, माननीय संतोष गंगवार जी की सुपुत्री/अर्बन बैंक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार ने भी डॉ. अमित को बधाई दी।

इस कार्यक्रम के संयोजक, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक लाल बहादुर गंगवार ने भी डॉ. अमित शर्मा के कार्यों पर प्रकाश डाला और बधाई दी। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ सनराइज, बरेली के हिमांशु छाबड़ा, शिक्षक डॉ. संजीव शर्मा, विकास जैन, प्रेमबाबू गंगवार, ज्ञान सिंह, विशेष गंगवार, अनिल कुमार, रामपाल गंगवार, शुभ्रा शर्मा, वैष्णवी, प्रज्ञन्य, गौरव पांडेय, राहुल यदुवंशी, डॉ. देवेंद्र कुमार, तरुण गंगवार, विकास जैन आदि विशेष रूप से मौजूद रहे और डॉ. शर्मा को बधाई दी। डॉ. अखिलेश, अश्वनी कुमार, डॉ. अजय शर्मा तथा अन्य स्वजनों ने भी बधाई दी। संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता लाल बहादुर गंगवार ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments