मुंबई के जुहू स्थित पीवीआर सिनेमा में रविवार 20 अक्तूबर को रात आठ बजे के करीब होगा फिल्म का प्रीमियर शो
एफएनएन इंटरटेनमेंट डेस्क,मुम्बई। उत्तर प्रदेश के बहराइच में इन दिनों दंगे को नियंत्रित करने के लिए खास तौर पर तैनात आईपीएस अफसर अमिताभ यश का यश बॉलीवुड में भी चमकता रहा है। अमिताभ ने ही बुंदेलखंड में आतंक का पर्याय रहे ददुआ और उसके गिरोह का सफाया किया था। ददुआ और अमिताभ यश के बीच हुए ‘घमासान’ पर जियो स्टूडियो ने इसी नाम से एक फिल्म बनाई है और इस फिल्म का प्रीमियर इसी हफ्ते मामी फिल्म फेस्टिवल में होने जा रहा है। इस फिल्म का नाम पहले ‘यश’ था और ददुआ की भूमिका इरफान खान निभाने वाले थे।
निर्देशक तिग्मांशु धूलिया की आरामतलब कार्यशैली को लेकर मुंबई फिल्म जगत में भीतरखाने खूब चर्चा पाने वाली फिल्म ‘घमासान’ पूरी हो चुकी है। फिल्म में डकैत ददुआ के किरदार में अभिनेता अरशद वारसी और आईपीएस अफसर अमिताभ यश के किरदार में अभिनेता प्रतीक गांधी नजर आने वाले हैं। अरशद वारसी और प्रतीक गांधी पहली बार किसी फिल्म में यूं आमने-सामने हैं। इस फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता अरशद वारसी के प्रशंसकों को है जो उन्हें एक डकैत की भूमिका में देखने के लिए काफी लालायित रहे हैं। ददुआ का एक समय में उत्तर प्रदेश में खासा आतंक रहा है। यूपी के फतेहपुर जिले के गांव कबरहा में उसके नाम का एक मंदिर भी है।
फाइनेंसर की हैसियत से फिल्म ‘घमासान’ के निर्माता जियो स्टूडियोज हैं, लेकिन असल में इस फिल्म का निर्माण ‘गोल्डन रेशियो फिल्म्स’ ने किया है। इसी कंपनी ने इसकी कहानी चुनने से लेकर इसकी कास्टिंग तक की है और वास्तविक सी दिखने वाली लोकेशन्स पर इसे शूट भी किया है। फिल्म की पहली कॉपी जिन लोगों ने भी देखी है, वे मानते हैं कि यह फिल्म अरशद वारसी के करियर का टर्निंग प्वाइंट हो सकती है। साथ ही, हिंदी सिनेमा में दमदार खलनायकों की खाली जगह को भी एक विकल्प दे सकती है।
अरशद वारसी और प्रतीक गांधी की फिल्म ‘घमासान’ की रिलीज डेट तो अभी तय नहीं हुई है लेकिन फिल्म के निर्माण पर ‘गोल्डन रेशियो’ ने रुपया पानी की तरह बहाया है। इस लिहाज से फिल्म से उम्मीदें भी काफी हैं।
फिल्म के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया बताते हैं कि अपनी आरामतलबी के चलते फिल्म का बजट तय सीमा से कहीं ज्यादा बढ़ गया था। बहरहाल, फिल्म को सही समय पर पूरा करके जियो स्टूडियोज को सौंप दिया गया है। अब इसका प्रीमियर मामी फिल्म फेस्टिवल में होने जा रहा है। मुंबई के जुहू स्थित पीवीआर सिनेमाघर में ये प्रीमियर रविवार 20 अक्तूबर को रात आठ बजे के करीब होगा।
–
अंतरराष्ट्रीय वित्तीय कंपनी ‘विस्तास मीडिया’ की फिल्म निर्माण शाखा ‘गोल्डन रेशियो फिल्म्स’ ने मराठी और दक्षिण भारत में भी कई चर्चित फिल्में बनाई हैं। मराठी की बेहद लोकप्रिय फिल्में रहीं ‘चंद्रमुखी’ और ‘एबी आणि सीडी’, निर्देशक पा रंजीत की फिल्म ‘राइटर’, अभिनेता धनुष की फिल्म ‘द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ ए फकीर’ बना चुकी ‘गोल्डन रेशियो’ की हिंदी सिनेमा में फिल्म ‘घमासान’ से पहली बार बड़े पैमाने पर एंट्री हो रही है। हालांकि, इससे पहले यह कंपनी छोटे बजट की हिंदी फिल्म ‘नक्काश’ बना चुकी है।