Friday, April 25, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशयूपी की सीएम डैशबोर्ड टॉप 5 रैंकिंग में लगातार दूसरी बार बरेली...

यूपी की सीएम डैशबोर्ड टॉप 5 रैंकिंग में लगातार दूसरी बार बरेली जोन के चार जिले, रामपुर फिर टॉप पर

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। यूपी सीएम डैशबोर्ड की टॉप फाइव रैकिंग में लगातार दूसरी बार बरेली जोन के चार जिले आये हैं। रामपुर पूरे उत्तर प्रदेश में फिर टॉप पर रहा है। टॉप टेन की रैकिंग में जोन के पांच जिले और टॉप 20 रैकिंग में इस जोन के आठ जिलों ने जगह बनाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओं को वरीयता देने और कानून व्यवस्था को सुद्रढ़ रखने में एडीजी जोन रमित शर्मा के कुशल दिशानिर्देशन में बरेली जोन पुलिस ने बेहतरीन कार्य करते हुए पूरे प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है। खासकर महिला और बाल अपराधों की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण की बदौलत ही बरेली जोन को ये गौरवशाली उरलब्धियां हासिल हुई हैं। शानदारऩ पुलिसिंग के दम पर बरेली जोन के पांच जिले यूपी पुलिस की सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग के टॉप टेन जिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे।

एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा

एडीजी जोन रमित शर्मा ने बताया कि टॉप रैकिंग वाले जिलों में किस तरह से गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से शिकायतों का निस्तारण किया गया और शासन की प्राथमिकताओं को कैसे सर्वोपरि रखा गया- इसको विस्तार से समझाने के वास्ते ऐसे जिलों की आईजीआरएस टीम के सदस्यों की बरेली में वर्कशॉप कराई गई थी। इस वर्कशॉप में जिलों के पुलिस अधिकारी, आईजीआरएस के नोडल अफसर और पूरी टीम को भी बुलाया गया था। वर्कशॉप में रैकिंग में पिछड़ रहे जिलों के पुलिस अफसरों को कारगर टिप्स दिये गये। इससे भी जिलों को रैकिंग सुधारने में मदद मिली है।

रामपुर पुलिस यूपी भर में फिर अव्वल

सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में बरेली जोन के चार जिले यूपी पुलिस की रैंकिंग में फर्स्ट आए हैं। एडीजी जोन रमित शर्मा के निर्देशन और एसपी रामपुर विद्या निवास मिश्र के कुशल नेतृत्व में रामपुर पुलिस ने दूसरी बार भी बाजी मार ली है। रामपुर पुलिस पूरे यूपी में प्रथम स्थान पर है। संभल पुलिस ने दूसरा और अमरोहा पुलिस ने तीसरा नंबर बरकरार रखा है। शाहजहांपुर ने अपनी रैकिंग को सुधारा है। वह चौथे नंबर पर है। जबकि बिजनौर आठवें नंबर पर है। महिलाओं, छात्राओं के साथ होने वाले गंभीर अपराधों में त्वरित कार्यवाही और मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने के मामले में पुलिस ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसकी वजह से वह सीएम डैशबोर्ड की टाप रैंकिंग में चमक रहे हैं।

कॉलर संतुष्टि-पीआरवी रिस्पांस टाइम में बरेली जोन का बेस्ट रेस्पांस

112 कॉलर संतुष्टि, 112 पीआरवी रिस्पांस टाइम, अग्नि सुरक्षा, बलवा, अन्य गंभीर अपराध, महिला अपराधों, हत्या से संबंधित अपराधों, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, गुंडा और गैंगस्टर, एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई के मामले में बरेली जोन पुलिस ने उल्लेखनीय और उत्कृष्ट कार्य किया है। पॉक्सो एक्ट के अपराधों में भी बरेली पुलिस की परफॉर्मेंस शानदार रही है। एडीजी जोन रमित शर्मा ने कहा कि टीम प्रबंधन, मेहनत, ईमानदारी की वजह से यूपी पुलिस की टॉप फाइव रैंकिंग में बरेली जोन के चार जिले आए हैं। उन्होंने इन चारों जिलों के कप्तानों को बधाई दी है। साथ ही अगले साल भी टॉप रैंकिंग में बने रहने के लिए भी बूस्टअप किया है। अन्य जिलों के कप्तानों को भी कहा गया है कि वह इन जिलों से सीख लेकर टॉप रैंकिंग में अपनी जगह बनाएं।

यूपी सीएम डैशबोर्ड की टॉप 20 रैकिंग में आए बरेली जोन के जिले

रामपुर – 1
संभल – 2
अमरोहा : 3
शाहजहांपुर – 4
बिजनौर – 8
मुरादाबाद – 14
बरेली – 15
बदायूं – 17

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments