एफएनएन, लखनऊ : यूपी के बहराइच जिले में एक कान्स्टेबल के घर शराब पार्टी में जमकर बवाल हुआ। दरअसल कान्स्टेबल ने अपने थाने के साथियों को पार्टी पर बुलाया था। इस दौरान शराब के नशे में ‘टल्ली’ पुलिसवालों ने जमकर हंगामा काटा। मामला जब एसपी के पास पहुंचा तो तत्काल प्रभाव से आरोपी पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया।
पुलिसवालों ने आपस में की मारपीट
बहराइच के रिसिया थाने में तैनात सिपाही ने अपने घर पर पार्टी आयोजित की थी इस दौरान जमकर जाम छलके। बताया जाता है कि जब शराब का नशा हावी हुआ तो सिपाहियों ने अपना आपा खो दिया और जमकर हंगामा काटा। यही नहीं सिपाहियों ने आपस में मारपीट भी की। मामला सामने आने के बाद पुलिस की छवि धूमिल हो रही थी। इसके बाद एसपी ने रिसिया थाने में तैनात आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
इन पुलिसवालों को एसपी ने किया सस्पेंड
एसपी विपिन मिश्रा ने तत्काल प्रभाव से सिपाही राजेश यादव, अमित यादव, अजय यादव, पंकज यादव, विनोद यादव, पवन यादव, अफजल खान और महेश शुक्ला को सस्पेंड कर दिया।