एफएनएन, देहरादून: विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। सदन की कार्यवाही तीन घंटे छह मिनट तक चली, दो घंटे नौ मिनट तक सदन स्थगित रहा। इस दौरान 19 विधेयक पारित किए गए। 42 विधायक सदन में उपस्थित रहे, 14 विधायक सदन की कार्यवाही से वर्चुवल जुड़े रहे। सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि सदन में पूर्व निश्चित विषय कोविड, आपदा, कानून व्यवस्था, रोजगार और महंगाई पर चर्चा हुई। सदन में 19 विधेयक पारित किए गए। विशेषाधिकार हनन के प्रश्न पर जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि 42 विधायक सदन में मौजूद रहे, 14 विधायक वर्चुवली जुड़े रहे। सदन की कार्यवाही 3 घंटा, छह मिनट तक चली। दो घंटा नौ मिनट सदन बाधित रहा।
सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, 19 विधयेक पास
RELATED ARTICLES