- माफियाओं की प्राॅपर्टी जब्त होने के साथ जुर्माना भी भरना होगा
एफएनएन, लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार ने भू-माफियाओं, हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध अपराधियों के खिलाफ जंग छेड़ रखी है। जहां एक तरफ बाहुबली और दबंग माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है, इसी बीच सरकार ने एक बड़ा आदेश जारी करते हुए कहा है कि सरकारी जमीनों पर माफियाओं और अपराधियों के अवैध कब्जे और संपत्तियां तो गिराई ही जाएंगी, साथ ही उनसे हर्जाना भी वसूला जाएगा। इस आपरेशन का नाम ‘नेस्तनाबूद’ दिया गया है।
अब तक 500 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां जब्त
मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद सरकार का ‘आपरेशन नेस्तनाबूद’ तेज हो गया है। यही वजह है कि अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी समेत यूपी के 25 से ज्यादा लिस्टेड माफियाओं के खिलाफ आपरेशन जारी है। यही वजह है कि सरकार की कार्रवाइयों से यूपी के माफिया भयभीत है। अगर बात करें तो माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ अब तक 500 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां जब्त हो चुकी हैं।
ऐसा नहीं है कि योगी सरकार का यह एक्शन सिर्फ कुछ बाहुबलियों तक ही सीमित है। योगी सरकार में 25 से जयादा ऐसे मफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है, इसमें कुछ अहम नाम सपा के कद्दावर नेता आजम खान, बाहुबली विधायक मुख़्तार अंसारी, सपा एमएलसी कमलेश पताहक, भदोही से विधायक विजय मिश्रा समेत तमाम वे लोग हैं जिनकी राजनीति में हनक देखने को मिली है।