एफएनएन ब्यूरो, बरेली। बरेली के प्रसिद्ध आयुर्वेदिक चिकित्सक और आर्य समाज के वरिष्ठ स्वयंसेवक डाॆ.श्वेतकेतु शर्मा की ईश्वर की
स्वरचित पुस्तक*सेहत का खजाना*
का
रविवार को बंगलुरु में भव्य विमोचन
किया गया।
बंगलौर के
आर्य समाज मंदिर मारतहल्ली
में संस्थापक फकीरे दयानंद एसपी कुमार साहब
के हाथों से इस पुस्तक का विमोचन हुआ।
कार्यक्रम में आर्य समाज के प्रधान कर्नल एसपी शर्मा, वायुसेना में कार्यरत उमाकांत मिश्रा, आगरा आर्यसमाज के प्रधान
और वेद प्रचार मन्डल बरेली की संस्थापक सदस्या श्रीमती नूतन कोचर
भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आर्य समाज मारतहल्ली बंगलौर के संस्थापक फकीरे दयानंद एसपी कुमार साहब
को वेद प्रचार मन्डल बरेली के संयोजक डा श्वेतकेतु श
र्मा, संस्थापक सदस्या श्रीमती नूतन कोचर व उमाकांत मिश्रा जी द्वारा शाल उढ़ाकर
और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया
। श्रीमती नूतन कोचर जी
को भी उ
नके अ
मूल्य सहयोग के लिए श्रीमती उषा शर्मा,नीलम मिश्रा ने शाल उढ़ाकर अभिनंदन किया
तथा इं
जी. ज्योतिर्वसु
शर्मा व इं
जी. श्रीमती सुरभी शर्मा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कारगिल युद्ध के शहीदों के दिवस पर रदेश को गौरवान्वित करने वाले वायुसेना में कार्यरत उमाकांत मिश्रा को वेद प्रचार मन्डल की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।