एफएनएन, रुद्रपुर : एसीएमओ डॉक्टर हरेंद्र मलिक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। गाली गलौज के मामले में उनके खिलाफ गदरपुर सीएससी के प्रभारी डॉक्टर संजीव सरना ने डीजी हेल्थ, सीएमओ, डीएम और सीडीओ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि हरेंद्र मलिक आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। वह डीटीओ पद पर तैनात हैं, इसके बावजूद कृपा के चलते एसीएमओ पद पर बने हुए हैं। आए दिन कर्मचारियों से अभद्रता करना उनकी आदत बन गया है।
बुधवार रात उन्होंने गदरपुर सीएचसी के प्रभारी डॉ संजीव सरना से गाली गलौज की थी। इस मामले को लेकर डॉक्टर सरना कल सीएमओ के समक्ष पहुंचे थे और उनके सामने पूरा मामला रखते हुए हंगामा भी किया था। यह मामला मीडिया में वायरल होने के बाद इसकी जांच शुरू कर दी गई है। डॉ सरना ने बताया कि उन्होंने डीजी हेल्थ, डीएम, सीएमओ और सीडीओ को पत्र लिखकर पूरी जानकारी दी है और डॉक्टर हरेंद्र मलिक की शिकायत की है।