
एफएनएन, Dharmendra 90th Birthday : दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की 08 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है। देओल परिवार इसे यादगार तरीके से मनाने की तैयारी में है। पहले यह कार्यक्रम खंडाला फॉर्महाउस में होने वाला था, लेकिन अब कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले देओल परिवार ने इसका वेन्यू बदल दिया है।
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया था। अपने 90वें जन्मदिन से चंद दिनों पहले उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा। देओल परिवार ही-मैन की बर्थ एनिवर्सरी को खास अंदाज में मनाने की तैयारी कर रहा है। यह कार्यक्रम खंडाला फॉर्महाउस में नहीं बल्कि ऐसी जगह पर होगा जहां धर्मेंद्र के फैंस भी शमिल हो सकें।





