
एफएनएन, मेरठ : मेरठ के परतापुर थाने में बहुजन जनता दल खोड़ावल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल खोड़ावल ने फिल्म के कलाकार, निर्माता जेपी दत्ता व अन्य और निर्देशक अनुराग सिंह पर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
सन्नी देओल की नई फिल्म ‘बॉर्डर-2’ को जहां देशभर में धमाकेदार ओपनिंग मिली है। वहीं ये विवादों में भी घिरती दिख रही है। फिल्म में कथित तौर पर जातिसूचक और अपमानजनक शब्दों के प्रयोग को लेकर बहुजन जनता दल खोड़ावल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल खोड़ावल ने फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।

रविवार को परतापुर थाने में तहरीर देते हुए खोड़ावल ने आरोप लगाया कि फिल्म में लगभग 27 मिनट 37 सेकेंड तक सैनिकों के बीच बातचीत के दौरान लगातार आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है, जिससे समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। शिकायत में विशेष रूप से एक ऐसे दृश्य का उल्लेख किया गया है, जहां एक कलाकार को जूता पॉलिश करते हुए दिखाया गया है। इसी दौरान दूसरे कलाकार द्वारा अपमानजनक जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया।





