Saturday, January 18, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeविविध2 करोड़ 64 लाख की लागत से नोगमा, मल्लपुरा, छिनकी मार्ग निर्माण...

2 करोड़ 64 लाख की लागत से नोगमा, मल्लपुरा, छिनकी मार्ग निर्माण स्वीकृत- बेहड़

एफएनएन, किच्छा। विधायक तिलक राज बेहड़ ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उनके द्वारा पूर्व में किए गए के प्रयासों से विधानसभा के अंतर्गत् नौगमा मल्लपुरा से ग्राम सभा छिनकी तक मार्ग जिसकी कुल लम्बाई 2.35 किलोमीटर है तथा लागत 2 करोड़ 64 लाख है की स्वीक्रति नाबार्ड योजना के तहत प्राप्त हो गयी है, तथा इसकी प्रथम क़िस्त के तौर पर वर्तमान में लगभग 71 लाख रूपये जारी भी कर दिए गए है।

उनके द्वारा विधान सभा में विकास बहुत तेज गति से किया जा रहा है जिन क्षेत्रों में कई वर्षों से विकास अवरुद्ध था या जिन क्षेत्रों की पूर्व में उपेक्षा की गयी थी वहां भी तेजी से विकास कार्य कराये जा रहे है तथा उनका हमेशा प्रयास रहता है की पूरी विधानसभा के प्रत्येक कोने तक प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को अंजाम तक पहुचाया जाए।

बेहड़ ने कहा की विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनायें जाने के पूरे प्लान से कार्य किया जा रहा है। विकास कार्यों के साथ साथ नयी विकास योजनाये भी तेजी से लायी जा रही है कहना था के विकास की दृष्टि से का आने वाला समय अत्यंत सुनहरा साबित होगा तथा उनके द्वारा कराये जा रहे विकास कार्य भविष्य में मील का पत्थर साबित होंगे।

इससे पूर्व जनसंवाद कार्यक्रम के तहत तमाम क्षेत्रवासियों ने अपनी राशन कार्ड, पेंशन, बिजली के बिल, पानी , स्वास्थ् , शिक्षा जैसी तमाम समस्याएं उनके सामने रखी। इस दौरान वार्ड 15 के निवासियों ने 200 मीटर सड़क का निर्माण कराये जाने तथा सार्वजनिक टंकी लगाये जाने का आग्रह किया।

इस दौरान मोहम्मद आरिफ, विद्यादेवी, कृष्णा, दिनेश, पूनम, शकुन्तला, कलावति, अरविन्द, हिमांशी, सुमन, प्रेमवती, सुखदेव निवासी धौराडाम ने अपनी स्वास्थ्य सम्बंधित समस्यों को, अख्तरी बेगम निवासी दरउ ने अपनी विधुत सम्बंधित समस्या से विधायक बेहड को अवगत कराया |

विधायक बेहड ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उसके निदान हेतु आवश्यक कार्यवाही करते हुए कुछ समस्याओ का मौके पर हि निस्तारण किया तथा सम्बंधित अधिकारियों को समस्या के निदान हेतु आदेशित किया |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments