Tuesday, September 9, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडदहेज के लिए प्रताड़ित कर युवती की हत्या के मामले में काशीपुर...

दहेज के लिए प्रताड़ित कर युवती की हत्या के मामले में काशीपुर में मुकदमा दर्ज

एफएनएन, काशीपुर : दहेज के लिए प्रताड़ित कर बहन की हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति द्वारा सौंपी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 304 बी आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। कोट पश्चिम काला सैयद हसनपुर जिला जेपी नगर निवासी अमित पुत्र चंद्रसेन ने काशीपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन गीता का विवाह करीब चार वर्ष पूर्व ग्राम रम्पुरा अंतर्गत खरमाशा हनुमान कॉलोनी काशीपुर निवासी राजेंद्र पुत्र किशनलाल के साथ हुआ था।विवाह के बाद से ही बहनोई राजेंद्र, ससुर किशनलाल, सास लच्छो, नंद कमलेश, नंदोई विक्की आदि कम दहेज लाने के लिए गीता को प्रताड़ित करने लगे।

कई बार गीता को पैसे लाने के लिए मायके भेजा गया। समझाने पर भी बहन के ससुरालियों पर कोई असर नहीं हुआ। अमित का आरोप है कि बीती 14 दिसंबर की रात 9 बजे बहन की ससुराल से उसके पास सूचना आई कि तुमने हमारी दहेज की बात नहीं मानी, इसलिए हमने गीता को जहर देकर उसकी हत्या कर दी है। अगर हमारे खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई की तो हम तुम्हें किसी झूठे केस में फंसा देंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments