- साडे तीन साल में भाजपा ने जनता का विश्वास खोया : इंदिरा हृदयेश
एफ़एनएन, रुद्रपुर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब प्रदेश में कांग्रेश पुनः परचम लहराएगी। कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाएं और पिछले साडे 3 साल की सरकार की जन विरोधी नीतियों को उनके समक्ष रखें। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशान है और कांग्रेस की सरकार लाने का संकल्प ले चुका है।
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश आज यहां कांग्रेस के महानगर महामंत्री अमनदीप सिंह विर्क के बगवाड़ा स्थित आवास पर एक स्वागत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। दोनों नेताओं ने सरकार पर जमकर तंज कसे और मौजूदा सरकार को नाकारा बताया। उन्होंने कहा कि जनता अब पूरी तरह आजिज आ चुकी है। युवा रोजगार के लिए परेशान है तो गरीब रोटी के लिए दुखी है। सरकार ने सिर्फ और सिर्फ लोगों को परेशान करने का काम किया है। कोरोना महामारी के इस दौर में भी सरकार की कमीशन खोरी बंद नहीं हो रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने और मिलकर चुनाव लड़ाने का एलान किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष सोनू शर्मा, महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, प्रदेश महामंत्री हिमांशु गावा, संदीप चीमा, नवतेजपाल, हरभजन सिंह विर्क, सुखप्रीत, बिक्रमजीत सिंह, शेखर आदि थे।
युवा नेता अमनदीप की प्रशंसा की
रुद्रपुर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कांग्रेस के युवा नेता महानगर महामंत्री अमनदीप सिंह विर्क की प्रशंसा की और कहा की इसी तरह युवाओं को आगे आना होगा। उन्होंने अमनदीप के उज्जवल भविष्य की कामना की।