एफएनएन, लखनऊ: टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने और आम आदमी को राहत देने के लिए यूपी सरकार ने कारोना टेस्ट की दरों में कटौती की है। संक्रमण की रोकथाम के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने प्राइवेट लैब में कोरोना टेस्ट के लिए निर्धारित शुल्क की राशि 900 रुपए घटा दी है। सरकार के नए आदेश के मुताबिक अब प्रदेश में स्थित प्राइवेट लैब में सिर्फ 1600 रुपए में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच कराई जा सकेगी। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी तक प्राइवेट लैब में आरटीपीसीआर टेस्ट 2500 रुपए में की जाती थी, लेकिन अब इसके लिए सिर्फ 1600 रुपए ही लिए जाएंगे।
तत्काल प्रभाव से आदेश लागू
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए जरूरी टेस्ट किट रीजेंट्स और वीटीएम किट के दाम में कमी आने की वजह से सरकार ने कोरोना जांच की कीमत कम करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि सरकार का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सरकार ने कोरोना जांच के लिए प्राइवेट लैब में लिया जाने वाला शुल्क 1600 रुपए तय कर दिया है। इससे ज्यादा पैसे लिए जाने की शिकायत मिली, तो लैब के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।