Friday, September 20, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeउत्तर प्रदेशबरेलीBareilly Breaking: फरीदपुर के दो गांवों के लोगों में रास्ते को लेकर...

Bareilly Breaking: फरीदपुर के दो गांवों के लोगों में रास्ते को लेकर खूनी संघर्ष, छह लोग घायल

संकरे रास्ते से पहले बाइक निकालने के विवाद में भिड़े दोनों गांवों के सैकड़ों लोग

एफएनएन ब्यूरो,बरेली। फरीदपुर कोतवाली क्षेत्र के दो गांवों के लोगों के बीच रास्ते पर निकलने को लेकर मंगलवार रात जमकर खूनी संघर्ष हुआ। दोनों तरफ से सैकड़ों लोगों के बीच खूब लाठी-डंडे चले। झगड़े में दोनों पक्षों से छह लोग गंभीर घायल हुए हैं। खूनी संघर्ष की सूचना पर डायल 112 पुलिस पहुंची तो सब भाग गए। पुलिस ने घायलों को सरकारी एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।

फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव सैदापुर में पुल के पास बाढ़ से सड़क कट जाने की वजह से पगडंडी जैसा संकरा रास्ता बचा है। दोनों तरफ से आमने-सामने से दो दुपहिया वाहनों तक को इस संकरे रास्ते से निकालना मुमकिन नहीं है। फरीदपुर कोतवाली पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात सैदपुर गांव और हेमूपुरा गांवों के लोग उसी संकरे रास्ते से अपनी-अपनी बाइकें पहले निकालने को लेकर कहासुनी-नारपीट के बाद दोनों गांव के सैकड़ों लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ डटे और झगड़ा होने लगा। दोनों पक्षाें में जमकर लाठी-डंडे चले।

झगड़े में सैदापुर गांव के करन, गजराम और हेमुपुरा के जीराज और उनके बेटे दिलीप, कुलदीप, प्रदीप घायल हो गए। इन सभी घायलों को सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया। इन सभी का उपचार चल रहा है। हालत खतरे से बाहर बताई गई है। फरीदपुर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर रामसेवक ने बताया कि संकरे रास्ते से बाइक पहले निकालने को लेकर दो गांवों के लोगों के बीच झगड़ा हुआ था। इसमें दोनों पक्षों के छह लोग घायल हुए। अस्पताल में भर्ती इन सबकी हालत अब खतरे से बाहर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments