
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। बरेली शहर में एक स्थानीय यूट्यूबर पर दो युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कोतवाली सदर थाना क्षेत्र में तहसील सदर परिसर की है।

रविन्द्र सिंह पिछले काफी समय से एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से पत्रकारिता कर रहे हैं। रविन्द्र सिंह ने बताया कि हमलावर पहले से ही किसी बात को लेकर उनसे नाराज चल रहे थे। एक हमलावर ने फोन कर उनसे लोकेशन पूछी। रविन्द्र ने कचहरी में होने की बात बताई। इस पर आरोपी वहां आ धमके और गालियां कहते हुए लात-घूसों, डंडे से खूब पीटा। साथ ही सपा और भाजपा नेताओं का नाम लेकर जान से मार डालने की धमकी भी दी।
मौके पर मौजूद लोगों ने यूट्यूब पत्रकार रविंद्र को बमुश्किल हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया और परिवार वालों को फोन से इत्तिला दी। उधर, दोनों हमलावर धमकियां देते, गालियां बकते हुए भाग गए। हमले नें रविंद्र को गहरी चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर घायल रविंद्र को अस्पताल में भर्ती करा दिया है और एफआईआर दर्ज कराने के लिए कोतवाली सदर में तहरीर दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।