Saturday, July 12, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeविविधउत्तरांचल सांस्कृतिक समिति की बैठक में मर्चुला बस हादसे के मृतकों को...

उत्तरांचल सांस्कृतिक समिति की बैठक में मर्चुला बस हादसे के मृतकों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

समाज के आर्थिक सहयोग से धर्मशाला का निर्माण पूर्ण कराने और विधायक तिलकराज बेहड़ से अनुदान अवमुक्त करवाने पर भी जोर

एफएनएन, किच्छा: उत्तरांचल सांस्कृतिक समिति की एक आवश्यक बैठक समिति के कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें मर्चुला बस हादसे के मृतकों को एवं नगर के सभी दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

इसके अतिरिक्त समिति की इस बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष के लेखा-जोखा को अनुमोदित करते हुए नए वित्तीय वर्ष हेतु एवं आगामी उत्तरायण पर्व पर कार्यक्रम की रणनीति तय की गई तथा समिति के पदाधिकारियों-सदस्यों को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। अगसी बैठक 8 दिसंबर को होगी।

बैठक में समिति कार्यालय के द्वितीय तल में एक शौचालय, तृतीय तल में एक कमरा तथा शौचालय बनवाने का प्रस्ताव भी आमराय से पास किया गया। तय हुआ कि समाज के लोगों से धन संग्रह कर निर्माणाधीन धर्मशाला को पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही क्षेत्रीय विधायक तिलक राज बेहड़ से विधायक निधि से अनुदान दिलवाने की पैरवी भी की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से नारायण शर्मा, सरोज पंत, बसंत बल्लभ जोशी, दिनेश चंद्र पाठक, कैलाश चंद्र बिस्तानियां, मधुसूदन तिवारी, मोहन चंद्र मठपाल, प्रतीक पंत, दिनेश चंद्र लोहनी, कैलाश चंद्र पाठक, जानकी तिवारी ,कैलाश कांडपाल, पूरन चंद्र शर्मा, ममता कथायत, कुमारी सुधा जोशी, भुवन चंद जोशी आदि भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- भारत की पहचान तिरंगा’: नटखट किंतु सहृदय बालमन का काव्यमय जीवंत दस्तावेज

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments