एफएनएन ब्यूरो, बरेली। महारानी लक्ष्मीबाई रामलीला समिति के तत्वावधान में चौधरी मोहल्ला बरेली में 457वीं ऐतिहासिक श्री रामलीला का गणेश पूजन के साथ शुभारम्भ हो गया है।
चौधरी तालाब रामलीला स्थल पर आयोजन समिति के अध्यक्ष पंडित रामगोपाल मिश्रा ने हवन के बाद तुलसी मठ के महंत महंत नीरज नयन दास, महापौर उमेश गौतम, अर्बन कोआपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन श्रुति गंगवार, पार्षद राम पाल सिंह, उप सभापति सर्वेश रस्तोगी, सत्य प्रकाश सत्यम एवं कमेटी के बहुत से पदाधिकारियों-सदस्यों की उपस्थिति में पूजनविधि संपन्न कराई। हुआ। इसके बाद प्रथम दिवस की रामलीला का मंचन हुआ। तरुण गंगवार, निर्भय सक्सेना, विशाल मेहरोत्रा, राजू डिश वाले आदि भी उपस्थित रहे।
मेला समिति अध्यक्ष राम गोपाल मिश्रा ने बताया कि बिहार के मधुबनी जिले और अयोध्या धाम की नाट्य मंडलियों के मंझे हुए कलाकारों द्वारा रामलीला का 18 दिन तक मंचन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चौधरी तालाब बरेली की रामलीला भारत की सबसे प्राचीन रामलीलाओं में से एक है। श्रीराम वन गमन के समय निषादराज केवट द्वारा उन्हें सीता-लक्ष्मण के साथ नाव पर बैठाकर गंगा से पार कराने की लीला का मंचन ऐतिहासिक तालाब में किया जाता है। श्रीराम के साथ विवाह से पूर्व सीता (जानकी) सखियों के साथ अखंड सुहाग की मन्नत माँगने जिस मन्दिर में जाती हैं, उस गौरी माता मंदिर का निर्माण भी रानी साहिबा तथा राजा बसंतराव के पूर्वजों द्वारा रामलीला मैदान के बगल में ही लगभग 400 वर्षों पूर्व कराया गया था। वनवास काल की रामलीला का मंचन बड़ा बाग स्थित रामलीला मैदान पर किया जाता है। वहीं पर “विराट दशहरा मेला” होता है जिसमें लंका दहन, राम-रावण युद्ध की लीलाओं के मंचन के बाद दशहरा मेले में रावण, कुम्भकर्ण, मेघनाद के विशालकाय पुतलों का दहन किया जाता है। बाद में शहर के प्रमुख मार्गो से विभिन्न देवी-देवताओं की दर्जनों आकर्षक झांकियों वाली भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाती है। भरत मिलाप और भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ श्रीरामलीला का समापन चौधरी मोहल्ला स्थित रानी साहब के फाटक पर ही किया जाता है।
रामलीला समिति के उपाध्यक्ष हरीश शुक्ला, घनश्याम मिश्रा, प्रदीप नरायन बाजपेई, विजय मिश्रा, महामंत्री शिव नारायन दीक्षित, महा प्रबंधक श्रेयांश बाजपेई, कोषाध्यक्ष प्रभू नरायन तिवारी, मंत्री धीरेंद्र शुक्ला, उपमंत्री आदित्यनरायन मिश्रा, बृजेश प्रताप सिंह, कृष्ण चन्नु दीक्षित, अभिषेक मिश्रा मीडिया प्रभारी यश चौधरी भी व्यवस्थाओं में लगे रहे।