एफएनएन, देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून के राजपुर रोड पर स्थित एक बेकरी में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक देहरादून के राजपुर रोड पर एस्लेहाल के पास एलोरा बेकरी में आग लग गई। इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया गया कि अंधेरा होने के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।