Wednesday, April 23, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखंड: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने सोते हुए पति की...

उत्तराखंड: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने सोते हुए पति की मुंह तकिए से दबाकर की हत्या

एफएनएन, उधम सिंह नगर: उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के किच्छा में से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने सोते हुए पति का मुंह तकिए से दबा कर उसे मार डाला फिर प्रेमी शव कंधे पर रखकर खेत में फेंक आया। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के किच्छा के मल्ली देवरिया में रहने वाले हरीश का पारुल से प्रेम विवाह हुआ था। हरीश मजदूरी करता था। जबकि पारुल सिडकुल की एक कंपनी में जॉब करती थी। दोनों पति पत्नी का जीवन काफी खुशमय चल रहा था। लेकिन तीन साल पहले इनकी जिंदगी में रईस अहमद की एंट्री हुई। दरअसल, हरीश का नया घर बन रहा था।

ऐसे में रहने की दिक्कत के चलते रईस अहमद ने हरीश और पारुल को रहने के लिए अपना घर दे दिया। उसके बाद रईस का हरीश के घर आना जाना हो गया और फिर रईस ओर पारुल के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा। नया प्यार पाते ही पारुल को अपना पहला प्यार बोझ लगने लगा और दोनों प्रेमी प्रेमिका ने 15 मार्च की रात को सोए हुए हरीश का मुंह तकिए से दबा दिया। जिस कारण दम घुटने से हरीश की मौत हो गई। बाद में रईस हरीश का शव एक खेत में फेंक आया। पुलिस ने जब सर्व लांस का सहारा लिया तो हत्या की सारी साजिश बेनकाब हो गई।

वहीं, एसपी क्राइम नीहारिका तोमर ने बताया कि, पारुल ने 17 मार्च को कोतवाली किच्छा को अपने पति हरीश की गुमशुदगी की सूचना दी थी। जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया। इसके बाद पुलिस को हरीश का शव उसके घर से कुछ दूरी पर खेत में मिला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृतक के भाई शंकर ने हरीश की हत्या करने का आरोप रईस पर लगाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और मुखबिर की सूचना पर पारुल के घर से रईस को गिरफ्तार किया। वहीं, पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments