एफएनएन, अयोध्या: कोरोना संक्रमण का दायरा बढता जा रहा है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले यहां इस महामारी ने दस्तक दे दी है। राम जन्म भूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उनको होम आइसोलेट कर दिया गया है। प्रदीप प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं। उनके साथ ही राम जन्म भूमि की सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
पांच अगस्त को है पीएम मोदी का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को श्री राम मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास करने अयोध्या आ रहे हैं। उनके साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी, संघ प्रमुख मोहन भागवन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसी प्रमुख हस्तियां भी रहेंगी। इस भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट दिनरात लगा है।