एफएनएन, देहरादून। उत्तराखंड में कोविड-19 का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को स्वास्थ्य बुलेटिन जारी होने तक राज्य में 878 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल आंकड़ा 40963 पहुंच गया है और रविवार को राज्य भर के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना संक्रमित 13 लोगों की मौत हुई।इसके साथ ही यह आंकड़ा 491 पहुंच गया है। इसके अलावा 27828 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 12455 लोग अभी भी उपचार करा रहे हैं। रविवार को अल्मोड़ा में 17 बागेश्वर में दो चमोली में 14 चंपावत में 11 देहरादून में 408 हरिद्वार में 176 नैनीताल में 48 पौड़ी गढ़वाल में 55 पिथौरागढ़ में 130 रुद्रप्रयाग में 13 टिहरी गढ़वाल में 48 उधम सिंह नगर में 11 और उत्तरकाशी में 44 मामले सामने आए हैं इसके अलावा 11649 जांच रिपोर्ट का भी इंतजार है।