एफएनएन, जसपुर : चीतल मारने के आरोपियों को पैसा लेकर छोड़ने पर पतरामपुर पुलिस चौकी के तीन सिपाहियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया। ग्राम भोगपुर निवासी एक परिवार के सदस्य ने 10 दिन पूर्व चीतल को मार दिया था। पतरामपुर पुलिस चौकी के सिपाहियों को जब घटना की जानकारी हुई तो वे आरोपियों को पुलिस चौकी पतरामपुर ले आए और उनकी निशानदेही पर घर के फ्रिज से चीतल का मांस बरामद कर लिया। पुलिस चौकी के तीन सिपाहियों ने घटना की जानकारी कोतवाल को नहीं दी और आरोपियों से 20 हजार रुपए लेकर उन्हें छोड़ दिया। जानकारी होने पर सीओ ने जांच की तो आरोप सही पाए गए। रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजी गई थी। तीन सिपाहियों जगदेव सिंह, विनोद खाती, दीवान सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है।