एफएनएन, दिनेशपुर : एक ट्रक ने मंदिर के पुजारी को रौंद दिया । उनकी दर्दनाक मौत हो गयी । गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक पर जमकर पथराव किया, जिससे गदरपुर मटकोटा मार्ग दो घंटे बाधित रहा । रविवार देर सांय जयनगर निवासी विक्रम सिंह उर्फ मुरली वाले बाबा जो जयनगर में मंदिर के पुजारी थे, किसी काम से अपनी साइकिल से रुद्रपुर की तरफ से घर लौट रहे थे । इस बीच गांव के पास पहुंचते ही सिडकुल से आ रहे ट्रक यू के 06 सीबी 5317 ने जोरदार टक्कर मार दी । जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गयी । बाबा जी की मौत की खबर पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए । इस बीच ड्राइवर मौके से भाग निकला । आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक पर पथराव कर दिया । और सड़क जाम कर दी । पुलिस को भी ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा। बाद में ग्रामीणों ने ट्रक को गांव में ही रोक लिया । उन्होंने वाहन स्वामी जो पास के ही गांव में रहता है उसको मौके पर आने की जिद पर अड़ गए । जाम खुलवाने में पुलिस को पसीना बहाना पड़ा । इस बीच पुलिस की ग्रामीणों से कई बार तीखी झड़प भी हुई ।