एफएनएन, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘लव जिहाद’ के बढ़ते मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त तेवर दिखाए हैं। उन्होंने लव जिहाद के मामले में जिरो टॉलरेंस की बात कही है। सीएम योगी ने अधिकारियों को ऐसी घटनाएं रोकने के लिए कार्ययोजना बनाने और सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया। वहीं इस मुद्दे को लेकर काफी समय से संघर्ष कर रहे विश्व हिन्दू परिषद की इच्छा है कि इसे रोकने के लिए सख्त कानून बनाया जाए।
गृह एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को आदेश देते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं से पहचान छुपाकर उन्हें धोखे से प्रेमजाल में फंसाने व शादी कर उन्हें प्रताड़ित करने का मामला जानकारी में आते ही उसपर सक्रिय हों। उन्होंने ऐसे मामलों में पुलिस की ओर से फौरन कार्रवाई का उन्होंने आदेश दिया। सीएम ने कहा कि ऐसे मामले मजबूती के साथ रोके जा सकें, इसे लेकर एक मजबूत कार्ययोजना बनाएं। ताकि अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सके।
सूबे में लगातार बढ़ रहीं लव जिहाद की घटनाएं
लव जिहाद के मामले बढ़ता देख सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से ऐसी वारदातों को रोकने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। हाल के कुछ दिनों में मेरठ, खीरी, कानपुर में लव जिहाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक, सीएम योगी ने महिला उत्पीड़न और लव जिहाद मामलों को तेज गति से और कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। मेरठ, कानपुर व लखीमपुर खीरी में बीते दिनों लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने की बातें सामने आयी हैं।
ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें