एफएनएन, लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत से मुलाकात की। दोनों में करीब एक घंटा समसामयिक मुद्दों पर चर्चा हुई। मुलाकात लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित आर्यकुल विद्यालय मैं हुई। माना जा रहा है कि अयोध्या के विकास कार्यों, श्री राम मंदिर निर्माण कार्य व धर्मस्थलों के विकास के मुद्दे पर दोनों के बीच चर्चा हुई। मोहन भागवत सोमवार को भी राजधानी में संघ के विविध आयोजनों पर चर्चा करेंगे। दो दिवसीय दौरे पर संघ प्रमुख शनिवार रात लखनऊ पहुंचे थे। उनका सोमवार तक ही यहां रुकने का कार्यक्रम है। इससे पहले योगी व भागवत की राममंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान अयोध्या में मुलाकात हुई थी। इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत ने कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि कोरोना काल में बहुत अधिक सज्जन शक्ति समाज ने बढ़चढ़ कर सेवा की है। संघ के कार्यकर्ता ऐसे लोगों से संपर्क करें। प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने का काम करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आने वाले समय में पर्यावरण को लेकर समाज को जागरूक करेगा। अवध प्रांत कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में सरसंघचालक ने कोरोना काल में संघ स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कामों के जानकारी ली।
भागवत से मिले योगी, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा
RELATED ARTICLES