- नोएडा में पति-पत्नी के विवाद में दिल दहला देने वाली घटना, मां घायल
एफएनएन, नोएडा : यहां कोतवाली सेक्टर-49 में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरेलू कलह में एक पिता ने अपनी 3 साल की बेटी की हत्या कर दी और पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में वह मौके से फरार हो गया। घटना नोएडा के बरौला गांव इलाके की है। यहां अमित और उसकी पत्नी रेनू रहते हैं। रविवार को पति-पत्नि के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि मार-पीट ही गई। उसी वक्त उनकी 3 साल की बच्ची वहां आ गई। पति ने गुस्से में अपनी पत्नी के साथ-साथ मासूम बच्ची को इस कदर पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घायल पत्नी और मृतक बच्ची को घटनास्थल पर छोड़ कर आरोपी मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और 3 साल की मासूम बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।