एफएनएन, लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की सूचनाएं अब संस्कृत में भी जारी की जाएंगी। राज्य सरकार के मुताबिक ये फैसला संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संस्कृत भाषा के लिए उत्थान और विकास के लिए कई बार सार्वजनिक रूप से बोल चुके हैं। अब सीएम ने इस बारे में फैसला लिया है। उन्होंने निर्देश जारी किए हैं कि शासन की प्रेस विज्ञप्तियों को संस्कृत में भी जारी किया जाए। सीएम योगी के निर्देश के बाद संस्कृत भाषा में प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय के आफिशल हैंडल से ट्वीट किया गया। ट्वीट में लिखा, ‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार शासकीय प्रेस विज्ञप्तियां अब संस्कृत भाषा में भी निर्गत की जाएंगी।’ इस ट्वीट के साथ ही कोविड-19 को लेकर हर रोज होने वाली समीक्षा बैठक की संस्कृत में प्रेस विज्ञप्ति भी शेयर की गई।
योगी सरकार का फैसला : अब संस्कृत में भी जारी होंगी राज्य सरकार की सूचनाएं
RELATED ARTICLES