एफएनएन, लखनऊ: योगी सरकार अब सपा नेता आजम खान की मुश्किलें और बढ़ाने जा रही है। योगी सरकार समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के द्वारा बनवाए गए गाजियाबाद और लखनऊ हज हाउस के निर्माण की जांच कराएगी। इन निर्माण कार्यों में गड़बड़ियां हुई थीं और जांच में इसका खुलासा किया जाएगा। फरवरी में ही एनजीटी के आदेश पर गाजियाबाद में बने हज हाउस को सील किया गया था। इस हज हाउस में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगाया गया था। इसका गंदा पानी हिंडन नदी में डाला जा रहा था। दरअसल यूपी सरकार ने बतौर मंत्री आजम खान के कार्यकाल में अल्पसंख्यक विभाग में हुए कार्यों की जांच कराने का फैसला किया है।
हमसफर रिजॉर्ट को तोड़ने का नोटिस
योगी सरकार आजम खान पर लगातार शिंकजा कस रही है। इससे पहले आजम के आलीशान ‘हमसफर रिसॉर्ट’ को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया गया था। 15 दिनों के भीतर ध्वस्त करने की बात कही गई है। सरकार का कहना है कि उनका यह रिसॉर्ट अवैध तरीके से बनाया गया है इसलिए इस पर कार्यवाही की जाएगी।