एफएनएन, प्रयागराजः यूपी सरकार ने भूमाफियाओं के खिलाफ अपने अभियान में तेजी लाते हुए फूलपुर के पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद पर अपना शिकंजा और कस दिया है। प्रयागराज में अतीक अहमद और उनके साढ़ू की अवैध संपत्तियों पर शनिवार को बुलडोजर चलाकर करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति को ढहा दिया गया। अतीक अहमद और उनके करीबियों पर ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
बता दें कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण और नगर निगम की संयुक्त टीम ने अतीक अहमद और उनके साढ़ू की अवैध संपत्ति पर कार्रवाई की। इलाहाबाद हाईकोर्ट, पानी टंकी और सिविल लाइंस के इलाके में नवाब यूसुफ रोड पर दोनों की अवैध संपत्तियां हैं। गौरतलब है कि अतीक अहमद और उनके रिश्तेदार ने करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति जुटाई थी। जिस पर आज बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया है। इस कार्रवाई में कई विभागों की टीमों के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस-पीएसी और आरएएफ के जवान तैनात किये गए थे।