एफएनएन, देहरादून : एंटरटेनमेंट की दुनिया में सुबह से कोई न कोई हलचल मची रहती है। परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा की शादी टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। अब हाल ही में दोनों की शादी की पहली तस्वीर सामने आ चुकी है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
इसके अलावा ‘जवान’ ने अब तक बाहुबली-गदर 2 और खुद की फिल्म ‘पठान’ का बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अब किंग शाह रुख खान की फिल्म के निशाने पर राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म RRR आ गयी है। यहां पर पढ़ें टॉप 5 ट्रेंडिंग न्यूज-
- शादी के बाद राघव-परिणीति की पहली फोटो आई सामने
रविवार 24 सितंबर को उदयपुर के द लीला पैलेस में परिणीति और राघव चड्ढा ने सात-फेरे लिए। उनकी पहली फोटो का हर किसी को इंतजार था। अब फाइनली परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने वेडिंग लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका ब्राइडल लुक देखने लायक लग रहा है।
- जवान के निशाने पर अब RRR
शाह रुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। अब तक ये फिल्म सनी देओल की ‘गदर 2’ से लेकर प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ को भी पीछे छोड़ चुकी है। अब ‘जवान’ जितनी रफ्तार से आगे बढ़ रही है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि ये फिल्म जल्द ही एस एस राजामौली की RRR को रौंद कर आगे बढ़ जाएगी।
- इस वजह से प्रियंका चोपड़ा ने बहन परिणीति की शादी अटेंड
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी शादी को लेकर खबरों में बने हुए हैं। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की इस शादी में एक और शख्स ने सबका ध्यान खींचा और वो हैं एक्ट्रेस की बहन प्रियंका चोपड़ा। फैंस और मीडिया को इंतजार था कि देसी गर्ल बहन की शादी में जरूर शामिल होंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
- खतरों के खिलाड़ी 13 से एलिमिनेट हुआ ये कंटेस्टेंट
खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। इस सीजन में छह कंटेस्टेंट के आउट होने के बाद टोटल आठ कंटेस्टेंट बचे हुए थे, लेकिन अब एक और खिलाड़ी का पत्ता रोहित शेट्टी के शो से साफ हो चुका है।
- गदर 2 की बॉक्स ऑफिस पर नहीं रुक रही रफ्तार
सनी देओल और अमीषा पटेल 22 साल के बाद ‘गदर 2’ से दर्शकों के बीच लौटे थे। ये फिल्म बीते महीने 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को सिनेमाघरों में लगे हुए 45 दिन बीत चुके हैं, लेकिन ‘तारा सिंह’ की गड्डी पर किंग खान की ‘जवान’ भी ब्रेक नहीं लगा पाई है।