Thursday, November 13, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडरूद्रपुर में विराट कवि सम्मेलन 9 नवंबर को

रूद्रपुर में विराट कवि सम्मेलन 9 नवंबर को

– देश के जाने माने कविगण करेंगे काव्यपाठ

एफएनएन, रूद्रपुर : राष्ट्र के अमर शहीदों और महान पुरुषों की स्मृति के साथ-साथ उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में इस वर्ष भी रूद्रपुर में भव्य विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन 9 नवंबर की रात्रि आठ बजे से जनता इंटर कॉलेज परिसर में होगा। कवि सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय चेतना मंच के बैनर तले किया जा रहा है।

कार्यक्रम के संयोजक एवं पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी कवि सम्मेलन का उद्देश्य समाज में राष्ट्रभक्ति, एकता और सांस्कृतिक चेतना का संदेश देना है। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस केवल एक स्मरण दिवस नहीं, बल्कि यह उत्तराखंड की अस्मिता और त्याग का प्रतीक है। इस अवसर पर साहित्य के माध्यम से समाज को नई दिशा देना ही हमारा उद्देश्य है।

ठुकराल ने बताया कि कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कवि अपनी ओजस्वी और हास्य-व्यंग्य रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। कवि सम्मेलन में मेरठ से विख्यात कवि डॉ. हरिओम पंवार, नई दिल्ली से प्रताप सिंह फौजदार और दिनेश बावरा, जबलपुर से सुदीप भोला, मधुबनी (बिहार) से शंभू शिखर, मुम्बई से अमित शर्मा, नैनीताल से गोरी मिश्रा, हिमांशु शंकर (चंदौसी), से तथा बाजपुर से सुश्री काव्या जैन अपने काव्य पाठ से समां बांधेंगे।

ठुकराल ने बताया कि कवि सम्मेलन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और इसमें प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क रहेगा ताकि अधिक से अधिक लोग साहित्यिक आनंद ले सकें। कार्यक्रम को पारिवारिक एवं गैर-राजनीतिक स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है ताकि हर आयु वर्ग के लोग इसमें भाग ले सकें। कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में विख्यात उद्योगपति एवं कुमार ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक शिव कुमार अग्रवाल शिरकत करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड के अध्यक्ष एडवोकेट डी.पी. यादव करेंगे। इसके अलावा क्षेत्र के अनेक वरिष्ठ नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्यप्रेमी और जनप्रतिनिधि भी आयोजन में उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

कार्यक्रम संयोजक राजकुमार ठुकराल ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे परिवार सहित इस भव्य कवि सम्मेलन में शामिल होकर कवियों की ओजस्वी वाणी और राष्ट्रभक्ति की गूंज से सराबोर इस अनूठे आयोजन का हिस्सा बनें।
प्रेस वार्ता में संजय ठुकराल अध्यक्ष राष्ट्रीय चेतना मंच, राजकुमार भुसरी, राजेश ग्रोवर, वर्जन मंडल केरू, आनंद शर्मा, ललित बिष्ट, राजीव गुप्ता, शिवकुमार शिबू, पंकज सुखीजाआदि कार्यकर्ता उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments