एफ़एनएन, पंतनगर : पंतनगर विश्वविद्यालय के प्रौद्योगिक महाविद्यालय में हरेला की पूर्व संध्या पर कुलपति डा. तेज प्रताप के साथ प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की अधिष्ठाता डा. अलकनंदा अशोक तथा वरिष्ठ प्राध्यापकों ने रूद्राक्ष के वृक्षों का रोपण किया। इस अवसर पर कुलपति द्वारा सभी को हरेला की बधाई देते हुए वृक्षारोपण के महत्व बताए गए गए। सभी विभागाध्यक्षों को उनके द्वारा लगाए गए वृक्षों की देखभाल किए जाने तथा अपने अन्य संकाय सदस्यों एवं विद्यार्थियों को वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित किए जाने के लिए कहा गया। डा. अलकनंदा अशोक द्वारा रूद्राक्ष की विषिष्टताओं का वर्णन करते हुए मानव शरीर पर इसके प्रभावों का उल्लेख किया गया तथा भविष्य में भी समय-समय पर वृक्षारोपण करते रहने हेतु प्रतिबद्धता प्रकट की गयी।