Saturday, October 19, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशमेयर उमेश गौतम ने किया 'शंखनाद' पत्रिका और ' पंडित राधेश्याम कथावाचक...

मेयर उमेश गौतम ने किया ‘शंखनाद’ पत्रिका और ‘ पंडित राधेश्याम कथावाचक के गजल संग्रह’ का विमोचन

श्रीराम पर केंद्रित बौद्धिक संगोष्ठी से हुआ भगवती सेवा समिति के 44वें वार्षिकोत्सव का समापन, पुरस्कार भी बांटे गए

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। श्री हरे राम ग्वाल-बाल भगवती सेवा समिति के 44वें वार्षिकोत्सव के समापन पर भगवान राम पर केंद्रित बौद्धिक संगोष्ठी के बाद पुरस्कार वितरण हुआ।‌ मुख्य अतिथि मेयर डॉ. उमेश गौतम ने संस्था की धार्मिक पत्रिका ‘शंखनाद’ और हरिशंकर शर्मा द्वारा संपादित “पं. राधेश्याम कथावाचक के ग़ज़ल‌ संग्रह” का विमोचन भी किया।

अवध कॉलोनी, सुभाष नगर स्थित श्री हरे राम नव दुर्गा मंदिर के पवित्र प्रांगण में आयोजित समारोह में मेयर डॉ. उमेश गौतम ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। कहा- आज हमें अपने महान पूर्वजों से अपने बच्चों को परिचित कराने की सख्त जरूरत है। उन्होंने विश्वविद्यालय में पंडित राधेश्याम पीठ की  स्थापना में पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया। उन्होंने इस अवसर पर संस्था की अनियतकालिक धार्मिक पत्रिका ‘शंखनाद’ के 22वें अंक का विमोचन भी किया। इससे पूर्व वार्षिकोत्सव के समापन कार्यक्रम के प्रथम सत्र में डॉ़. अनिल मिश्रा द्वारा संयोजित बौद्धिक परिचर्चा “भारतीय संस्कृति के उन्नायक श्रीराम” का शुभारंभ महापौर डॉ उमेश गौतम द्वारा दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आचार्य देवेंद्र देव रहे।

बौद्धिक संगोष्ठी में डॉ. हेमंत शुक्ला, डॉ. राजेश शर्मा, रंजीत पांचाले, रमेश गौतम, दीप्ति भारद्वाज, लवलेश दत्त, डॉ. अनिल मिश्रा ने समाज के लोगों से श्रीराम के आदर्शों को अपनाने का आग्रह किया। मंच का संचालन डॉ.अवनीश यादव ने किया। सभी उपस्थित लोगों को ‘शंखनाद’ पत्रिका वितरित की गई।

समारोह में राधेश्याम कथा वाचक के सुपुत्र संजय शर्मा, डॉ विमल भारद्वाज, डॉ दीपंकर गुप्त, ‘कलम बरेली की’ संपादक निर्भय सक्सेना, नरेंद्र मिश्रा एडवोकेट, शांतनु मिश्रा एडवोकेट आलोक तायल पूर्व पार्षद डॉ.अजय शर्मा, सुशील सक्सेना आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जिला सूचना अधिकारी
श्रीमती नीतू कन्नौजिया रहीं।

समारोह के द्वितीय-समापन विदाई सत्र में नन्हे-मुन्नों के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। कलाकारों को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वाले कलाकारों में डॉ. जितेंद्र कुमार शर्मा, डॉ. अनिल मिश्रा, डॉ. यशवर्धन शर्मा, वरुण शर्मा, कमल किशोर, आयुष शर्मा, अनमोल हिंडोनिया, रोहित गोस्वामी, आलोक कश्यप, शिवांश रघुवंशी, सिद्धांत श्रोत्रिय, ऋषि सक्सेना, देव कश्यप आदि रहे। समापन पर संस्था अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार शर्मा ने सभी का आभार जताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments