एफएनएन ब्यूरो, बरेली। बरेली-पीलीभीत रेलमार्ग पर दिवनापुर हाल्ट के पास पटरी पर 31 किलो वजनी लोहे का टुकड़ा और पत्थर का स्लीपर रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश करने वालों की तलाश में पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि मामले में खुलासा जल्द कर दिया जाएगा।
भोजीपुरा से पीलीभीत जा रही मालगाड़ी के इंजन से शुक्रवार रात दिवनापुर हाल्ट के पास किमी संख्या 292/10-292/12 के बीच 1.25 मीटर लंबा और 31 किला वजनी लोहे का टुकड़ा टकराया था। इस पर लोको पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी रोकनी पड़ी। शनिवार को पीलीभीत के सीनियर सेक्शन इंजीनियर नेत्रपाल सिंह ने हाफिजगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ट्रेन पलटाने की साजिश का खुलासा करने में जुट गई है।
खुलासे के लिए लगाईं दो टीमें
गौर करने की बात यह है कि रेल ट्रैक पर जो लोहे का टुकड़ा रखा गया था वह रेल पटरी का ही टुकड़ा था। इंस्पेक्टर हाफिजगंज पवन कुमार सिंह ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए दो टीमों को लगाया गया है। कई स्थानों पर दबिश देने के बाद दो संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेल ट्रैक पर सुरक्षा और पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।
फरवरी में भी हुई थी ट्रेन पलटाने की साजिश
बरेली-पीलीभीत रेलखंड पर एक साल पहले सिर्फ त्रिवेणी एक्सप्रेस का संचालन किया जाता था। अब टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस, टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस का भी संचालन किया जा रहा है। फरवरी में भी इस रेल ट्रैक की 15 पेंड्रोल क्लिप खोल ली गई थीं। इस मामले में भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। तब से मामले की जांच चल रही है। अभी तक कोई नतीजा नहीं निकल सका है।