- परिजनों में कोहराम, वाहन की तलाश
एफएनएन, रुद्रपुर: खेड़ा निवासी दो दोस्तों ट्रक से कुचल गए। उनकी मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया है। अज्ञात वाहन की तलाश मे जगह जगह लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। खेड़ा निवासी वहाब अंसारी पुत्र रफीक अहमद पेंटर का चार साल पहले ही विवाह हुआ था। एक बच्चा भी है। बुधवार रात वह बाइक से मोहल्ले में ही अपने दोस्त 24 वर्षीय अनिल कुमार के बड़े भाई की रिश्तेदारी में गदरपुर जा रहा था। गदरपुर रोड पर प्रेम आश्रम के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे वहाब की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अनिल ने किच्छा रोड स्थित निजी अस्पताल में गुरुवार सुबह दम तोड़ दिया।