एफएनएन, हल्द्वानी : कोरोना संक्रमण काल में बैंड-बाजा व्यवसाय से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है। उन्होंने सरकार से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। बुधवार को नैनीताल बैंड एसोसिएशन के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश से मिला और अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन की वजह से शादी विवाह समारोह बंद हैं जिस कारण से उनकी रोजी रोटी पर संकट खड़ा हो गया है। इसके बाद बैंड एसोसिएशन से जुड़े लोग कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश के नेतृत्व में बुध पार्क पहुंचे जहां पर बैंड एसोसिएशन ने बैंड बजाकर विरोध जताया। कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश ने सरकार से बैंड व्यवसाय से जुड़े लोगों को आर्थिक मदद देने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सभी पर आर्थिक संकट आ पड़ा है। बैंड व्यवसाय से जुड़े लोगों केे साथ लाइट व्यसाय, घोड़ा बुग्गी, कैटरिंग का कार्य करने वालों से लेकर शादी विवाह के कारोबार से जुड़े लोग इस समय आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे हैं। कामकाज ठप होने की वजह से उनकी आर्थिक स्थित डांवाडोल हो गई है। उन्होंने सरकार से इनके लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करने की मांग की। साथ ही उन्होंने सरकार से इन्हें काम करने की अनुमति प्रदान करने की भी मांग की ताकि इनकी रोजी रोटी चलती रहे। वहीं बैंड बाजा एसोसिएशन के लोगों ने कहा कि काम न होने की वजह से वह भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। अगर उन्हें मदद नहीं मिली तो वह आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अकेले हल्द्वानी शहर में ही पांच सौ से ज्यादा बैंड व्यवसाई हैं। मार्च महीने से काम न होने के कारण वह गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान उस्मान हुसैन, मौ. शाकिर, मुन्ना, असलम, उमर, शकील, इंटु आदि शामिल रहे।