- खीरी सांसद को हाल ही में हुए कैबिनेट विस्तार में मिला है केंद्रीय गृह राज्य मंत्रालय
- खीरी से पहुंचे भाजपाई नेता और व्यापारियों ने मंत्री से मिलकर दी शुभकामनाएं
एफएनएन, लखीमपुर खीरी (यूपी) : भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और बंजारा समाज के नेता नरेंद्र सिंह और अरूणेंद्र सिंह ने शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय ग्रह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी से मुलाकात कर बंजारा जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए ज्ञाापन सौंपा। इससे पहले सांसद के तौर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कई बार संसद में बंजारा जाति को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए अनुसूचित जनजाति में शामिल किए जाने का उठा चुके हैं।
अपने सांसद को बधाई देने पहुंचे खीरी से लोग
बता दें कि खीरी सांसद अजय मिश्रा को हाल ही में मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में गृहमंत्री अमित शाह के नायब के रूप में शामिल किया गया है। अपने सांसद के इस उपलब्धि पर खीरी से भाजपा नेता मनीष साहनी, अचल मिश्रा, भी्रा ग्राम प्रधान अशोक गुप्ता, व्यापारी मोहन अग्रवाल, भाजपा मंत्री सौरभ अग्रवाल मिलने पहुंचे। केंद्रीय मंत्री से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें बधाई दी।
पलिया विधायक रोमी साहनी भी मिलने पहुंचे
दिल्ली प्रवास के दौरान पलिया से विधायक रोमी साहनी ने खीरी सांसद और केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी से मिलकर पलिया विधानसभा की जनता की तरफ से मुबारकबाद दी। इस दौरान भाजपा नेता विनीत मनार, नरेंद्र सिंह मौजूद रहे।