एसएनएन, रुद्रपुर : काशीपुर की शादी से फैले कोरोना संक्रमण का असर रुद्रपुर की ओमेक्स कॉलोनी तक पहुंच गया है। यहां के एक दंपति जो शादी में शामिल हुए थे संक्रमित पाए गए हैं। इससे कॉलोनी के लोगों में दहशत बनी हुई है। यह दोनों ट्रू नॉट टेस्टिंग में कोरोना पॉजिटीव मिले हैं। दोनों के सैंपल दिल्ली भेजे गए हैं। वहाँ से रिपोर्ट आने के बाद ही पॉजिटीव होने की पुष्टि होगी। काशीपुर में हुई शादी के बाद ये दोनों रुद्रपुर में भी एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। फिलहाल इन्हें एक होटल में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और दिल्ली से आने वाली रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।