Saturday, January 18, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशअतिक्रमण हटाने गई बरेली नगर निगम टीम को भीड़ ने घेरा, धक्कामुक्की-हाथापाई

अतिक्रमण हटाने गई बरेली नगर निगम टीम को भीड़ ने घेरा, धक्कामुक्की-हाथापाई

प्रवर्तन दल ने उपद्रव पर उतारू दुकानदारों को लाठियां फटकारकर खदेड़ा

एफएनएन ब्यूरो, बरेली। सिकलापुर फर्नीचर मंडी में शनिवार सुबह अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर निगम की टीम को व्यापारियों का भारी विरोध झेलना पड़ा। फड़-खोखा-ठेला दुकानदारों का सामान जब्त करने और ठेले तोड़ने से गुस्साई छोटे व्यापारियों की भीड़ ने नगर निगम प्रवर्तन दल को घेर लिया। भीड़ की टीम के सदस्यों से जमकर नोकझोंक, हाथापाई हुई। बाद में प्रवर्तन दल ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए उपद्रव पर उतारू दुकानदारों की भीड़ को लाठियां फटकारकर खदेड़ दिया।

इससे पहले नगर निगम प्रवर्तन दल ने सिकलापुर से साहू गोपीनाथ चौराहे तक अतिक्रमण हटाया। सामान जब्त करने पर कई जगह पर दुकानदारों से टीम के सदस्यों की नोकझोंक भी हुई। एक जगह पर टीम ठेला और रिक्शा को कब्जे में लेकर नगर निगम भिजवाने लगी तो लोगों ने टीम को घेर लिया और धक्कामुक्की करने लगे। टीम ने सख्ती कर स्थिति को संभाला। ज्ञात रहे कि इस क्षेत्र में भारी अतिक्रमण की शिकायत शासन में की गई थी। टीम में संयुक्त नगर आयुक्त मयंक यादव, राजवीर सिंह, राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह आदि मौजूद रहे।

पार्षद ने विरोध में मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत
सिकलापुर के पार्षद जय प्रकाश राजपूत ने नगर निगम की कार्रवाई का विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी के नेतृत्व में उनके दफ्तर के पास से बोर्ड हटाकर अभियान चलाया गया है। लोधी बस्ती में ज्यादातर मजदूर और पल्लेदार ही रहते हैं और रिक्शे पर रखकर सामान ढोते हैं। आरोप है कि अधिकारियों ने मजदूरों के घरों के बाहर खड़े कई रिक्शों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें तहस-नहस कर दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments