एफएनएन, बरेली: कोरोना ने अब सदर तहसील को अपना निशाना बनाया है। यहां उपजिलाधिकारी के रीडर शोभित के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद तहसील को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। 30 जुलाई से ही यहां जनता के कार्य शुरू किए जाएंगे।
मालूम हो कि बरेली के सरकारी कार्यालय पहले ही कोरोना की जद में थे। अब कोरोना ने तहसील सदर बरेली में दस्तक दी। यहां ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी ईशान प्रताप सिंह के रीडर शोभित जांच में कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं। तहसील को पूरी तरह से सेनेटाइज कराया जा रहा है। साथ ही दो दिन तक यानी 28 और 29 को यहां पूर्ण बंदी रहेगी। किसी का आवागमन तहसील कार्यालय में नहीं होगा। उपजिलाधिकारी की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।