- छात्रवृत्ति घोटाले में दो आरोपित यूएस नगर से गिरफ्तार
- टनकपुर और बनबसा पुलिस की कार्रवाई
- 10 दिसंबर 2019 को दर्ज किया गया था मुकदमा
एफएनएन, चम्पावत: छात्रों की रकम शातिराना ढंग से डकारने वाले दो लोगों को टनकपुर और बनबसा की पुलिस ने ऊधमसिंहनगर से गिरफ्तार किया है। जांच में दोषी पाए जाने पर 15 दिसंबर 2019 को इनके खिलाफ बनबसा थाने में एफआइआर दर्ज की गई थी। दोनों की गिरफ्तारी सोमवार को उनके घर चांदपुर से हुई।
राज्य में दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच जारी हैै। प्रभारी एसआईटी पुलिस अधीक्षक चम्पावत की ओर से जांच में पाया गया कि छात्रवृत्ति के रूप में सरकारी धन का गबन किया गया है। इसी आधार पर बनबसा थाने में 15 दिसंबर 2019 को धारा अभियोग पंजीकृत किया था। मामले की जांच टनकपुर के कोतवाल धीरेन्द्र कुमार को सौंपी गई थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मुकेश कुमार पुत्र प्यारे लाल एवं प्रदीप कुमार को उनके घर दिया चांदपुर से सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी चम्पावत गोपाल सिंह राणा के विरूद्ध विवेचना जारी है। साक्ष्य पाए जाने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। तीन आरोपित गौरव जैन, अनिल गोयल, गौरव जैन ने उच्च न्यायालय नैनीताल से अग्रिम जमानत ली है। गौरव जैन पूर्व से ही किसी अन्य मामले में हरिद्वार में जेल में निरूद्ध है, जिसे वारंट में लेकर चम्पावत लाया गया और सघन पूछताछ की गई।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा
देवभूमि विद्यापीठ बनबसा के स्वामी व प्रबंधक गौरब जैन पुत्र कमल कुमार जैन निवासी जीवनीमाई रोड, ऋषिकेश, अनिल गोयल पुत्र कश्मीरी लाल निवासी गुरुकुल हरिद्वार, विवेक शर्मा पुत्र दीनदयाल शर्मा निवासी प्रकाश नगर ईदगाह रोड देहरादून, गौरव जैन पुत्र राजीव जैन निवासी प्रेम मन्दिर के सामने मधुवन सिविल लाइन रुड़की, तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोपाल सिंह राणा पुत्र शिव चरण सिंह राणा निवासी ग्राम गौरीखेड़ा उधमसिंह नगर, मुकेश कुमार पुत्र प्यारे लाल निवासी ग्राम दिया विरिया मझोला उधम सिंह नगर एवं प्रदीप कुमार पुत्र वखेगासन प्रसाद निवासी ग्राम दिया चांदपूर विरिया मझोला, यूएस नगर।