Saturday, August 23, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडलक्सर में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, पांच आरोपियों को सलाखों के पीछे...

लक्सर में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, पांच आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा

एफएनएन, लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में पुलिस ने अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. पुलिस ने अलग-अलग मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, फिर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

तमंचा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, लक्सर में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी एक संदिग्ध युवक नजर आया है. जब पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की तो वो पसीना-पसीना हो गया. जिस पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ.

Police Arrested Accused

पुलिस की मानें तो आरोपी का नाम प्रताप चौधरी पुत्र नरेश पाल है. जो यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के हुसैनपुर रामराज गांव का रहने वाला है, जो क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. अब उसे गिरफ्तार कर हवालात भेज दिया है.

Police Arrested Accused

चाकू के साथ युवक गिरफ्तार, आपस में झगड़ने वाले भी चढ़े हत्थे

इसके अलावा उपनिरीक्षक हरीश गैरोला ने एक युवक श्रीकांत पुत्र सुमर चंद निवासी लक्सर वार्ड नं 1 को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. उधर, दूसरी तरफ चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह ने तीन लोगों को किसी बात को लेकर आपस में लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर गिरफ्तार किया है.
Police Arrested Accused
पकड़े गए आरोपियों में अश्वनी पुत्र सतीश, यशवीर पुत्र चंद्रभान और सोनू पुत्र धर्मवाल है. जो लक्सर के फतवा के रहने वाले हैं. जिनके खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170 के तहत कार्रवाई की गई है. लक्सर कोतवाली एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है.
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments