एफएनएन, नई दिल्ली: बी टाउन की फेमस एक्ट्रेस खुशाली कुमार जल्दी ही फिल्म ‘स्टारफिश’ में नजर आने वाली हैं। लंबे समय से इस मूवी को लेकर खुशाली का नाम जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।
डेज़ डेज़ रिलीज़ होने वाली है इस फिल्म के टीजर ने प्रीमियर के एक्साइटमेंट को चौंका दिया है। इस बीच अब फिल्म ‘स्टारफिश’ का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे देखकर आप भी रोमांचित हो जाएंगे।
सामने आया ‘स्टारफिश’ का ट्रेलर
मशहूर लेखक बीना नायक की प्रसिद्ध किताब ‘स्टारफिश पिकल’ पर आधारित फिल्म ‘स्टारफिश’ को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। इस मूवी में खुशाली कुमार से साथ बॉलीवुड के फेमस कलाकार मिलिंद सोमन भी कमबैक करते हुए नजर आएंगे।
गुरुवार को टी सीरीज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘स्टारफिश’ का लेटेस्ट ट्रेलर शेयर किया है। ट्रेलर में खुशाली तारा के किरदार फिल्म का मुख्य केंद्र बिंदु नजर आ रही हैं, जिससे ये साफ कहा जा सकता की इस फिल्म की पूरी कहानी उनके इर्द गिर्द घूमती है। हालांकि ‘स्टारफिश’ के इस ट्रेलर से भी प्रेरित होता है कि इस फिल्म में समंदर के पानी के नीचे की रहस्यम दुनिया के पहलूओं को भी दिखाया जाएगा।
सस्पेंस और ड्रामा ‘स्टारफिश’ के ट्रेलर में दिखाई दे रहा है। जिसे देखने को बाद यकीनन ‘स्टारफिश’ के लिए फैंस का उत्साह बढ़ने वाला है। कुल मिलाकार कहा जाए तो ‘स्टारफिश’ का ये ट्रेलर काफी रोमांचक है।
इस दिन रिलीज होगी ‘स्टारफिश’
इस फिल्म में खुशाली कुमार और मिलिंद सोमन के अलावा तुषार खन्ना और एहान भट्ट भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। तुषार खन्ना इस फिल्म के जरिए हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं।
गौर करें ‘स्टारफिश’ की रिलीज डेट की तरफ तो ये मूवी आने वाले 24 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ‘स्टारफिश’ के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस इसकी रिलीज का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।