
मुकेश तिवारी, बरेली : आल इंडिया उलेमा-ए- इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी को मुसलमान की समस्या की कोई मतलब नहीं है ।भाजपा सरकार के कार्यकाल में मुस्लिमों पर ज़ुल्म होते रहे और अखिलेश यादव तमाशबीन बने रहे। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि सपा और भाजपा के बीच में गुप्त समझौता है क्योंकि दोनों हिंदू और मुसलमान को एक-दूसरे से डरते हैं और अपने अपने वोट साधने काम करते हैं।