एफएनएन, दिल्ली : बिजली उपभोक्ताओं के लिए केंद्र सरकार अब बिजली क्षेत्र को लेकर बड़ा कदम उठाने जा रही है। देश में पहली बार बिजली उपभोक्ताओं को नई बिजली मिलने जा रही है। इस बारे में बिजली मंत्रालय ने आम लोगों और राज्य सरकारों से विद्युत नियम, 2020 पर सुझाव मांगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब आपको बिजली का कनेक्शन तभी मिलेगा जब आप स्मार्ट या प्रीपेड मीटर लगाने के लिए तैयार होंगे। हालांकि, अगर बिजली बिल पर कोई संदेह है, तो वितरण कंपनियां आपको वास्तविक समय खपत विवरण लेने का विकल्प देगी। दरअसल बिजली मंत्रालय नए उपभोक्ता नियमों के जरिए इसे कानूनी रूप देने जा रहा है। अभियान चलाकर घरेलू और व्यवसायिक यानी सभी उपभोक्ताओं का मीटर बदलने की तैयारी की जा रही है। उपभोक्ता इस स्मार्ट या प्रीपेड मीटर को स्वयं स्थापित कर सकेंगे या इसे DISCOM से प्राप्त कर सकते हैं।
घर बैठे मोबाइल की तरह होगा रिचार्ज
प्रीपेड मोबाइल की तरह घर बैठे स्मार्ट प्रीपेड मीटर को आनलाइन रिचार्ज कर सकेंगे। जो उपभोक्ता आनलाइन रिचार्ज नहीं कर पाएंगे, वे डिविजन कार्यालय के राजस्व काउंटर पर जाकर रिचार्ज करा सकेंगे। अवकाश के दिन रिचार्ज नहीं होने पर सप्लाई बंद नहीं होगी। अगले दिन 12 बजे के बाद सप्लाई बंद की जाएगी। पोस्टपेड उपभोक्ताओं की तरह ही प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं का हर माह बिल बनेगा। जरूरत पड़ने पर उपभोक्ता आनलाइन बिल निकाल सकते हैं।